प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पठित वि॰ [सं॰]

१. पढ़ा हुआ (ग्रंथ) । जिसे पढ़ जुके हों । अघीत ।

२. जिसने पढ़ा हो । पढ़ा लिखा । शिक्षित । विशेष—इस अर्थ में इस शब्द का व्यवहार कुछ लोग करते हैं । जैसे, पठित समाज । परंतु वास्तव में यह ठीक नहीं है ।