प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पठानी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ पठान]

१. पठान जाति की स्त्री । पठान स्त्री ।

२. पठान होने का भाव ।

३. पठान जाति की चरित्रगत विशेषता । क्रूरता, शूरता, रक्तपातप्रियता आदि पठानों के गुण । पठानपन ।

पठानी ^२ वि॰ [हिं॰ पठान]

१. पठानों का । जैसे, पठानी राज्य ।

२. जिसका पठान या पठानों से संबंध हो । पठानों से संबंध रखनेवाला ।