प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पट्टू ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ पट्टी]

१. एक ऊनी वस्त्र जो पट्टी के रूप में बुना जाता है । काश्मीर, अल्मोड़ा आदि पहाड़ी प्रदेशों में यह बनता है । यह खूब गरम होता है पर ऊन इसका कड़ा और मोटा होता है । उ॰—डाकुओं ने सत्तू और पट्टु (ऊनी चादर) दखकर उसे छोड़ दिया ।—किन्नर॰, पृ॰ १०५ ।

२. एक प्रकार का चारखाना जिसमें धारियाँ होती हैं ।

पट्टू ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] सुवा । तोता । शुक ।