पट्ट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपट्ट ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. पीढ़ा । पाटा ।
२. पट्टी । तख्ती । लिखने की पटिया ।
३. ताँबे आदि धातुओं की वह चिपटी पट्टी जिसपर राजकीय आज्ञा या दान आदि की सनद खोदी जाती थी ।
४. किसी वस्तु का चिपटा या चौरस तल भाग ।
५. शिला । पटिया ।
६. घाव पर बाँधने का पतला कपड़ा । पट्टी ।
७. वह भूमि संबंधी अधिकारपत्र जो भूमिस्वामी की ओर से असामी को दिया जाता है और जिसमें वे सब शर्तें लिखी होती हैं जिनपर वह अपनी जमीन उसे देता है । पट्टा ।
८. ढाल ।
९. पगड़ी ।
१०. दुपट्टा ।
११. नगर । चौराहा ।
१२. चतुष्पथ ।
१३. राजसिंहासन । यौ॰—पट्टमहिषी ।
४. रेशम ।
१५. लाल रेशमी पगड़ी ।
१६. पाट । पटसन ।
१७. लड़ाई का वह पहनावा या कवच जिससे केवल धड़ ढका रहे और दोनों बाहें खुली रहें (कोटि॰) ।
१८. उत्तम और बारिक रंगीन वस्त्र (को॰) ।
पट्ट ^३ वि॰ [देश॰] दे॰ 'पट' २ ।
पट्ट ^४ [अनु॰] दे॰ 'पट' १ ।