पटोल
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपटोल पु संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. एक प्रकार का रेशमी कपड़ा जो प्राचीन काल में गुजरात में बनता था । यौ॰—पाटपटोल । उ॰—दीन्हउ सोनउ सोलहउ पाट पटोला बीड़ा पान ।—बी॰ रासो, पृ॰ ९ ।
२. परवल की लता । मोथा औ पटोल दल आनी । त्रिफला औ त्रीकुटा समानी ।—इंद्रा॰, पृ॰ १५१ ।
३. परवल का फल ।