पटपट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपटपट ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अनु॰ पट] हलकी वस्तु के गिरने से उत्पन्न शब्द की बार बार आवृत्ति । 'पट' शब्द अनेक बार होने की क्रिया या भाव । पट शब्द की बार बार उत्पत्ति ।
पटपट ^२ क्रि॰ वि॰ बराबर पट ध्वनि करता हुआ । 'पटपट' आवाज के साथ । जैसे, पटपट बूँदे, पड़ने लगीं ।