प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पक्ष्म संज्ञा पुं॰ [सं॰ पक्ष्मन्]

१. आँख की बिरनी । बरौनी ।

२. महीन धागा । धागे का कोना (को॰) ।

३. पंख (को॰) ।

४. फूल की पंखुड़ी (को॰) ।

५. पशुओं के मुख का बाल । मूँछ । जैसे, सिंह, बिल्ली आदि के (को॰) ।

६. पशुओं के शरीर का बाल (को॰) ।