प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पंद ^१ संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰] शिक्षा । सीख । उपदेश । उ॰—नफस नाँव सो मारिए गोसमाल दे पंद । दूई है सो दूरि करि तब घर में आनंद ।—दादू (शब्द॰) ।

पंद † ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰] दे॰ 'फंदा' । उ॰—जगमग दिवारी हैं कि दामिनी उज्यारी है कि, देवता सवारी है कि मंद हास पंद है ।—ब्रज ग्रं॰, पृ॰ १५० ।