प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पंड ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पणड़]

१. नपुंसक । हिंजड़ा ।

२. वह (पेड़) जिसमें फल न लगे ।

पंड ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पिण्ड़] दे॰ 'पिड' । उ॰—वसै अपंडी पंड में ता गति लषै न कोइ ।—कबीर ग्रं॰, पृ॰ १८ ।