प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पंचायती वि॰ [हिं॰ पंचायत]

१. पंचायत का किया हुआ । पंचायत का ।

२. पंचायत संबंधी ।

३. बहुत से लोगों का मिला जुला । साझे का । जिसपर किसी एक आदमी का अधिकार न हो । जो कई लोगों का हो । जैसे,—पचायती अखाड़ा ।

४. सब पंचों का । सर्वसाधारण का । यौ॰—पंचायती राज = जनता का राज्य । बहुत से लोगों का मिला जुला शासन । जनतंत्र ।