पंचमी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनपंचमी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ पञ्चमी]
१. शुक्ल या कृष्णपक्ष की पाँचवीं तिथि । विशेष—व्रत आदि के लिये चतुर्थीयुक्ता पंचमी तिथि ग्राह्य मानी गई है ।
२. द्रैपदी ।
३. एक रागिनी ।
४. व्याकरण में अपादान कारक ।
५. एक प्रकार की ईंट यो एक पुरुष की लंबाई के पाँचवें भाग के बराबर होती थी और यज्ञों में बेदी बनाने में काम आती थी ।
६. तंत्र में एक मंत्रविधि ।
७. एक प्रकार की बिसात जिसपर गोटियाँ खेलते थे (को॰) ।