पंचभूत संज्ञा पुं॰ [सं॰] पाँच प्रधान तत्व जिनसे संसार की सृष्टि हुई है—आकाश, वायु, अग्नि, जल, ओर पृथिवी । उ॰— लेत उठी मुख माधव नामा । पंचभूत मैं किये विश्रामा ।— हिंदी प्रेमगाथा॰, पृ॰ २१८ । विशेष—दे॰ 'भूत' ।