हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

पंचपल्लव संज्ञा पुं॰ [पुं॰ पञ्चपल्लव] इन पाँच वृक्षों के पल्लव- आम, जामुन, कैय, विजौरा (वीजपूरक) और वेल । कोई कोई आम, वट और मौलसिरी के पल्लवों को पंचपल्लव में लेते हैं । पूजा में घर के ऊपर रखने के लिये पंचपल्लव का प्रयोजन पड़ता है । विभिन्न पद्धतियों में विभिन्न प्रकार के पल्लवों का उल्लेख मिलता है ।