हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

पंचतीर्थी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ पञ्चतीर्थी] पाँच तीर्थ स्थान । पाँच तीर्थ । विशेष—ये तीर्थ भिन्न भिन्न स्थानों में विभिन्न नाम के हैं । काशी खंड के अनुसार काशी की पंचतीर्थो निम्नांकित है— ज्ञानवापी, नंदिकेश, तारकेश महाकालेश्वर और दंडपाणि । वाराह पुराण के अनुसार विश्रांति, शौकर, नैमिष, प्रयाग और पुष्कर ये पाँचतीर्थ ।