प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पंचतत्व संज्ञा पुं॰ [सं॰ पंञ्चतत्व]

१. पंचभूत । पृथ्वी, जल, तेज, वायु और आकाश । उ॰—पश्चाद्वर्ती भारतीय दार्शनिकों ने पंचतत्व का प्रतिपादन किया है ।—सं॰ दारिया (भू॰), पृ॰ ५४ ।

२. वाम मार्ग के अनुसार मद्य, मांस, मत्स्य, मुद्रा, और मैथुन । इन्हें 'पाँच प्रकार' भी कहते हैं ।

३. तंत्र के अनुसार गुरुतत्व, मंत्रतत्व, मनस्तत्व, देवतत्व और ध्यानतत्व ।