हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

पंचगव्यघृत संज्ञा पुं॰ [सं॰ पञ्चगव्यघृत] आयुर्वेद के अनुसार बनाया हुआ एक घृत अपस्मार (मिरगी) और उन्माद में दिया जाता हैं । विशेष—गाय का दूध, घी, दही, गोबर का रस और गोमृत्र चार चार सेर और पानी सोलह सेर सबको एक साथ एक दिन पकाने पर यह बनता है ।