पंचगंगा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ पञ्चगङ्गा]
१. पाँच नदियों का समूह— गंगा, यमुना, सरस्वती, किरणा और धूतपापा । इसे पंचनद भी कहते हैं ।
२. काशी का एक प्रसिद्घ स्थान जहाँ गंगा के साथ किरणा और धूतपापा नदियाँ मिली थीं । ये दोनों नदियाँ अब पटकर लुप्त हो गई हैं ।