प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पंखी ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पक्षी, पा॰ पक्खी]

१. पक्षी । चिड़िया । उ॰—पगै पगै भुईं चंपत आवा । पंखिन देखि सबन डर खावा ।—जायसी (शब्द॰) ।

२. कबूतर के पंख से बँधी हुई सूत की बत्ती जिसे ढरकी के छेदों में अँटकाते हैं । (जुलाहे) ।

३. पाँखी । फतिंगा ।

४. एक प्रकार का ऊनी कपड़ा जो भेड़ के बाल से पहाड़ों में बुना जाता है ।

५. वह पतली पतली हलकी पत्तियाँ जो साखू के फल के सिरे पर होती हैं ।

६. पँखड़ी ।

पंखी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ पंखा] छोटा पंखा ।