प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पंकिल ^१ वि॰ [सं॰ पङ्किल] जिसमें कीचड़ हो । कीचड़वाला । उ॰—उतरकर पर्वत से निर्झरी भूमि पर पंकिल हुई, सलिल देह कलुषित हुआ ।—अनामिका, पृ॰ ७ ।

पंकिल ^२ संज्ञा पुं॰ बड़ी नाव । बजड़ा ।