हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

न्यंकु ^१ वि॰ [सं॰ न्यङ्कु] नितांत गमनशील । बहुत दौड़नेवाला ।

न्यंकु ^२ संज्ञा पुं॰

१. मृगभेद । एक प्रकार का हिरन । बारहसिंगा ।

२. एक मुनि । ऋष्यश्रृंग (को॰) ।

३. वह छात्र जो गुरु के साथ रहता हो (को॰) ।