हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

नैमिष ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. नैमिषारण्य तीर्थ । उ॰— तीरथ बर नैमिष विख्याता । अति पुनीत साधक सिधि दाता । — मानस, १ । १४३ ।

२. जमुना के दक्षिण तट पर बसनेवाली एक जाति जिसका उल्लेख महाभारत और पुराणों में हैं ।

नैमिष ^२ वि॰ [सं॰] निमिष भर में समाप्त होनेवाला । क्षणजीवी । क्षणस्थायी [को॰] ।