हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

नेत्री संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. अपने पीछे ले चलनेवाली । अग्रगामिनी । अगुआ । सरदार ।

२. राह बतानेवाली या सिखानेवाली । रास्ते पर चलानेवाली । शिक्षयित्री । ३ नाड़ी ।

४. लक्ष्मी ।

५. नदी ।