नेति [सं॰] एक संस्कृत वाक्य (न इति) जिसका अर्थ है 'इति नहीं' अर्थात् 'अंत नहीं है' । ब्रह्म या ईश्वर के संबंध में यह वाक्य उपनिषदों में अनंतता सूचित करने के लिंये आया है । उ॰— नेति नेति कहि वेद पुकारा ।—तुलसी (शब्द॰) ।