हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

नून ^१ संज्ञा पुं॰ [देश॰]

१. आल ।

२. आल की जाति की एक लता जो दक्षिण भारत तथा आसाम, बरमा आदि देशों में होती है । विशेष—इससे भी एक प्रकार का लाल रंग निकलता है । इसका व्यवहार भारतवर्ष में कम पर जावा आदि द्वीपों में बहुत होता है ।

नून † ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ लवण, हिं॰ लोन] नमक । मुहा॰—नून तेल = गृहस्थी का सामान ।

नून ^३ वि॰ [सं॰ न्यून, प्रा॰ णूण] दे॰ 'न्यून' । उ॰—(क) सूनो कै परम पद ऊनो कै अनंत मद नूनौ के नदीस नद इंदिरा झुरै परी ।—इतिहास, पृ॰ २६७ । (ख) प्रेंमहि सज्जन हिये महँ होन देत नहिं नून ।—रसनिधि (शब्द॰) ।