हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

नुमाइशी वि॰ [फा॰]

१. दिखाऊ । दिखौवा । जो दिखावट के लिये हो, किसी प्रयोजन का न हो । जो देखने में भड़कीला और सुंदर हो, पर टिकाऊ या काम का न हो ।

२. जिसमें ऊपरी तड़क भड़क हो, भीतर कुछ सार न हो ।