नुकसान
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादननुकसान संज्ञा पुं॰ [अ॰]
१. कमी । घटी । ह्रास । छीज । जैसे,— सीड़ में रखने से इतने कागज का नुकसान हो गया ।
२. हानि । घाटा । फायदा का उलटा । जियान । क्षति । पास की वस्तु का जाता रहना । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना । मुहा॰—नुकसान उठाना = हानि सहना । पल्ले का खोना । क्षतिग्रस्त होना । नुकसान पहुँचना = नुकसान होना । नुकसान पहूँचाना = हानि करना । क्षतिग्रस्त करना । नुकसान भरना = हानि की पूर्ति करना । घाटा पूरा करना ।
३. बिगाड़ । खराबी । दोष । अवगुण । विकार । मुहा॰—(किसी को) नुकसान करना = दोस उत्पन्न करना । अस्वस्थ करना । स्वास्थ्य के प्रतिकूल होना । जैसे,—आलू हमें बहुत नुकसान करता हैं ।