प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

नीली ^१ वि॰ स्त्री॰ [हिं॰ नीला] काले रंग की । नील के रंग की । काली । आसमानी ।

नीली ^२ संज्ञा स्त्री॰

१. नील का पौधा ।

२. नीलिका रोग ।

३. नीले रंग की एक प्रकार की मक्खी (को॰) ।

नीली घोड़ी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ नीली + घोड़ी]

१. काले अथवा सब्ज रंग की घोड़ी ।

२. जामे के साथ सिली हुई कागज की घोड़ी जिसे पहन लेने से जान पड़ता है कि आदमी घोड़े पर सवार है । डफाली इसे पहनकर गाजी मियाँ के गीत गाते हुए भीख माँगने निकलते हैं ।

नीली चकरी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ नीली + चकरी] एक प्रकार का पौधा ।

नीली चाय संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ नीली + चाय] अगिया घास या यज्ञकुश ।

नीली राग संज्ञा पुं॰ [सं॰] प्रगाढ़ या दृढ प्रेम [को॰] ।

नीली संधान संज्ञा पुं॰ [सं॰ नीलीसन्धान] नील का संधान या खमीर [को॰] । यौ॰—नीलीसंधानभांड = नील का बर्तन या नाँद ।