प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

नीतिशास्त्र संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह शास्त्र जिसमें देश, काल और पात्र के अनुसार बरतने के नियम हों ।

२. वह शास्त्र जिसमें मनुष्य समाज के हित के लिये देश, काल और पात्रानुसार आचार व्यवहार तथा प्रबंध और शासन का विधान हो ।