प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

नीड़ संज्ञा पुं॰ [सं॰ नीड]

१. बैठने वा ठहरने का स्थान ।

२. चिड़ियों के रहने का घोसला ।

३. रथ के भीतर का वह स्थान जिसमें रथी बैठता है । रथ में बैठने का मुख्य स्थान ।

४. बिछौना । पलंग । खाट (को॰) ।

५. माँद (कौ॰) ।