हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

निश्चयार्थक वि॰ [सं॰ निश्चयार्थ + क] निश्चित अर्थवाला । जिसके अथ में हेरफेर न किया जा सकै ।—उ॰—यथार्थ के तत्वों द्वारा, निश्चयार्थक शब्दों में, ज्ञान की किसी स्वचालित व्यवस्था का निर्माण करना विज्ञान का सार है ।—पा॰ सा॰ सि॰, पृ॰ ७ ।