हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

निर्वहण संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. निबाह । गुजर । निर्वांह । २, समाप्ति ।

३. नाटक में कथा की समाप्ति उपसंहृति [को॰] । यौ॰—निर्वहण संधि = नाटक की पाँच संधियों में से अंतिम इन पाँच संधियों के नाम हैं—मुख, प्रतिमुख, गर्भ अवमर्श और निर्वहण । अंतिम को उपसंहति भी कहा गया हैं ।