निर्लिप्त ^१ वि॰ [सं॰] १. राग द्वेष आदि से मुक्त । जो किसी विषय में आसक्त न हो । २. जो लिप्त न हो । जो कोई संबंध न रखता हो । बेलौस ।
निर्लिप्त ^२ संज्ञा पुं॰ १. कृष्ण का एक नाम । २. संत [को॰] ।