प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

निर्मोह ^१ वि॰ [सं॰]

१. जिसके मन में मोह या अज्ञान हो ।

२. दया, ममता से रहित । निष्ठुर ।

निर्मोह ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. रैवत मनु के एक पुत्र का नाम ।

२. सावर्णि मनु के एक पुत्र का नाम ।

३. शिव (को॰) ।