क्रिया

  • निर्णय लेना
  • फैसला करना

उदाहरण

  1. क्या आपने ऐसा करने का निर्णय ले लिया है।
  2. हमें हमेशा सोच-समझ कर ही कोई निर्णय लेना चाहिए।

अन्य रूप

  • निर्णायक
  • निर्णयकर्ता

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

निर्णय संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. औचित्य और अनौचित्य आदि का विचार करके किसी विषय के दो पक्षों में से एक पक्ष को ठीक ठहराना । किसी विषय में कोई सिद्धांत स्थिर करना । निश्चय ।

२. वादी और प्रतिवादी की बातों को सुनकर उनके सत्य अथवा असत्य होने के संबंध में कोई विचार स्थिर करना । फैसला । निबटारा । (स्मृतियों में यह चतुष्पाद व्यवहार का अंतिम पाद है) ।

३. मीमांसा में किसी स्थिर सिद्धांत से कोई परिणाम निकालना ।

४. हटाना । दूर करना (को॰) । यौ॰—निर्णयपाद = दे॰ 'निर्णय-२' ।