प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

निर्जल ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ निर्जला] बिना जल का । जल के संसर्ग से रहित ।

२. जिसमें जल पीने का विधान न हो । जैसे, निर्जल व्रत ।

निर्जल ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] वह स्थान जहाँ जल बिल्कुल न हो ।

निर्जल व्रत संज्ञा पुं॰ [सं॰] वह व्रत या उपवास जिसमें व्रती जल तक न पीए ।