प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

निर्गुण ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] सत्व, रज और तम इन तीन गुणों से परे । परमेश्वर ।

निर्गुण ^२ वि॰

१. जो सत्व, रज ओर तम तीन गुणों से परे हो ।

२. जिसमें कोई अच्छा गुण न हो । बुरा । खराब ।

३. प्रत्यंचरहित । (धनुष) जिसमें रौंदा न हो (को॰) ।

४. विशेषता या गुणों से रहित (को॰) ।