प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

निरीह वि॰ [सं॰]

१. चेष्टारहित । जो किसी बात के लिये प्रयत्न न करे ।

२. जिसे किसी बात की चाह न हो ।

३. उदासीन । विरक्त । जो सब जातों से किनारे रहे ।

४. जो किसी बखेड़े में न पड़े । तटस्थ ।

५. शांतिप्रिय ।