नियुक्त
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादननियुक्त वि॰ [सं॰]
१. नियोजित । लगाया हुआ ।
२. (किसी काम में) लगाया हुआ । जोता हुआ । तैनात । मुकर्रर ।
३. तत्पर किया हुआ । प्रेरित ।
४. स्थिर किया हुआ । ठहराया हुआ ।
५. नियोग करनेवाला । जिससे नियोग कराया जाय (को॰) ।
६. किसी पद या कार्य के लिये तैनात । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।