हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

नियामक वि॰ संज्ञा पुं॰ [सं॰] [स्त्री॰ नियामिका]

१. नियम करनेवाला ।—नियम या कायदा बाँधनेवाला ।

२. व्यवस्था करनेवाला । विधान करनेवाला । प्रबंध करनेवाला ।

३. मारनेवाला ।

४. पोतवाह । माझी । मल्लाह ।

५. सारथि रथ हाँकने वाला (को॰) ।