हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

नियाज संज्ञा पुं॰ [फा़॰ नियाज]

१. इच्छा । कांक्षा ।

२. प्रयोजन । जरूरत ।

३. मुलाकात । साक्षात् भेंट ।

४. प्रार्थना । निवेदन ।

५. प्रसाद । चढ़ावा । उ॰—निवाजे जिसे पाये साहब नियाज । मुहा॰—नियाज हासिल करना = (श्रद्धास्पद का) दर्शन होना । यौ॰—नियाजमंद = जरूरतमंद । कुछ चाहनेवाला ।