प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

नियमन संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ नियमित, नियम्य]

१. नियमबद्ब करने का कार्य । कायदा बाँधना ।

२. शासन ।

३. दमन । निग्रह (को॰) ।

४. किसी के लिये वह विधान जिससे उसके सिवा अन्य का वारण हो सके (को॰) ।