निमंत्रण
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादननिमंत्रण संज्ञा पुं॰ [सं॰ निमन्त्रण] [वि॰ निमंत्रण]
१. किसी कार्य के लिये नियत समय पर आने के लिये ऐसा अनुरोध जिसका अकारण पालन न करने से दोष का भागी होना पड़ता हैं । बुलावा । आह्वान । क्रि॰ प्र॰—करना ।—देना ।
२. भोजन आदि के लिये नियत समय पर आने का अनुरोध । खाने का बुलावा । न्यौता । क्रि॰ प्र॰—करना । देना । विशेष—'आमंत्रण' और 'निमत्रण' में यह भेद है कि निमंत्रण का पालन न करने पर दोष का भागी होना पड़ता है ।