निबन्ध
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादननिबंध संज्ञा पुं॰ [सं॰ निबन्ध]
१. बंधन ।
२. वह व्याख्या जिसमें अनेक मतों का संग्रह हो ।
३. लिखित प्रबंध । लेख । रचनात्मक गद्य साहित्य की एक विधा ।
४. गीत ।
५. नीम का पेड़ ।
६. आनाह रोग । पेशाब बंद होने की बीमारी । करक ।
७. वह वस्तु जिसे किसी को देने का वाद कर दिया गया हो ।
८. कोटिल्य के अनुसार सरकार ी आज्ञा ।
९. प्रतिबंध । रोक (को॰) ।
१०. संलग्न होना । संलग्नता (को॰) ।
११. बँधन या जोड़ने का कार्य (को॰) ।
१२. कारण (को॰) ।
१३. आधार । नींव (को॰) ।