प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

निबद्ध ^१ वि॰ [सं॰]

१. बँधा हुआ ।

२. निरुद्ध । रुका हुआ ।

३. ग्रथित । गुथा हुआ ।

४. बैठाया हुआ । जड़ा हुआ । निवेशित ।

५. लिखा हुआ । प्रणीत । रचित (को॰) ।

६. आवृत (को॰) ।

निबद्ध ^२ संज्ञा पुं॰ वह गीत जिसे गाते समय अक्षर, ताल, मान, गमक, रस आदि के नियमों का विशेष ध्यान रखा जाय ।