निधन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादननिधन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. नाश ।
२. मरण ।
३. फलित ज्योतिष में लग्न से आठवाँ स्थान । विशेष—इस स्थान से अत्यंत संकट, आयु, शस्त्र आदि का बिचार किया जाता है । यदि लग्न से चौथे स्थान पर सुर्य हों और ग्रह पर शनि की द्दष्टि हो तो जिस दिन निधन स्थान पर शु्भग्रहों की द्दष्टि होगी, उसी दिन मृत्यु होगी ।
४. जन्म नक्षत्र से सातवाँ, सोलहवाँ और तेईसवाँ नक्षत्र ।
५. कुल । खानदान ।
६. कुल का अधिपति ।
७. विष्णु ।
८. पाँच अवयव या सात अवयवयुक्त साम का अंतिम अवयव । यौ॰—निधनकारी = नष्टकारक । नाशक । निधनक्रिया= अंत्येष्टि । निधनपति ।
निधन ^२ वि॰ वनहीन । निर्धन । दरिद्र ।