हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

निचोड़ना क्रि॰ सं॰ [हिं॰ निचुड़ना]

१. गीली या रसभरी वस्तु को दबाकर या ऐंठकर उसका पानी या रस निकालना । गारना । जैसे, गीली धोती निचोड़ना, नीबू निचोड़ना, धोती का पानी निचोड़ना, नीबू का रस निचोड़ना । संयो॰क्रि॰— ड़ालना ।—देना ।— लेना ।

२. किसी वस्तु का सार भाग निकाल लेना ।

३. सब कुछ ले लेना । सर्वस्व हरण कर लेना । निर्धन कर देना । जैसे,— उनके पास अब कुछ नहीं रह गया, लोगों ने उन्हें निचोड़ लिया । संयो॰ क्रि॰ —लेना ।