निगोड़ा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादननिगोड़ा वि॰ [हिं॰ निगुरा, देश॰] [स्त्री॰ निगोड़ी]
१. जिसके ऊपर कोई बड़ा न हो ।
२. जिसके आगे पीछे कोई न हो । जिसके प्राणी न हो । अभागा ।
३. अभाग या चपल वा दुष्ट के लिये कभी कभी स्नेह या दुलार के साथ प्रयुक्त पद । यौ॰—निगोड़ा । नाठा । = जिसके आगे पीछे कोई न हो । बिना प्राणी का । लावारिस ।
३. दुष्ट । बुरा । नीच । कमीना । (गाली स्त्रि॰) । उ॰— जानवर क्या निगोड़ा मिट्टी का थूहा है ।—फिसाना॰, भा॰ ३, पृ॰ ४ ।