हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

निक्षिप्त वि॰ [सं॰]

१. फेंका हुआ । घाला हुआ ।

२. डाला हुआ । छोड़ा हुआ । त्यक्त ।

३. किसी के यहाँ उसके विश्वास पर छोड़ा हुआ (द्रव्य, संपत्ति आदि) धरोहर रखा हुआ । अमानत रखा हुआ ।

४. रखा हुआ । रक्षित (को॰) । प्रेषित । भेजा हुआ (को॰) ।