प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

निकम्मा नि॰ [सं॰ निष्कर्म, प्रा॰, निकम्म] [वि॰ स्त्री॰ निकम्मी]

१. जो कोई काम धंधा न करे । जिससे कुछ करते धरते न बने । जैसे, निकम्मा आदमी ।

२. जो किसी काम का न हो । जो किसी काम में न आ सके । बेमसरफ । बुरा । जैसे, निकम्मी चीज ।