प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

निकट ^१ वि॰ [सं॰]

१. पास का । समीप का । जो दूर न हो ।

२. संबंध में जिससे विशेष अंतर न हो । जैसे, निकट संबंधी ।

निकट ^२ क्रि॰ वि॰ पास । समीप । नजदीक । मुहा॰— किसी के निकट = (१) किसी के प्रति । किसी से । जैसे,—किसी के निकट कुछ माँगना । (२) किसी के लेखे में । किसी की समझ में । जैसे,— तुम्हारे निकट तो यह काम कुछ भी नहीं है ।